Haldwani Violence : दंगे का मास्टरमाइंड भगोड़ा घोषित , अब्दुल मलिक सहित 09 दंगाईयों की संपत्ति होगी कुर्क
Haldwani News : हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रवी के खिलाफ कुड़की का आदेश हुआ है। डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र रावत ने बताया की फरार मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश में अलग-अलग टीमें लगी है और पुलिस की कई टीम में विभिन्न राज्यों में अब्दुल मलिक सहित फरार अन्य दंगाइयों को गिरफ्तार करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। वहीं इन फरार उपद्रवी के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रवियों के लिए कुर्की के आदेश जारी कराए हैं।
हल्द्वानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है जिसके बाद पुलिस अब्दुल मलिक की संपत्ति भी कुर्क करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा अब्दुल मलिक समेत कई अन्य नामजद आरोपियों को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है।
बनभुलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर उसमें अवैध नमाज स्थल और मदरसा बनाने का आरोप है। आज डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने अपने एक बयान में कहा है कि अब्दुल मलिक को भगोड़ा घोषित कर दिया है। साथ ही उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है।
हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक भगोड़ा घोषित
हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। जल्द ही ईनाम घोषित होगा।
मालूम हो की मलिक का बगीचा नाम से पहचाने वाले इस स्थान पर नमाज स्थल और मदरसा बनाया गया था। आठ फरवरी को अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक स्थल को हटाने गई टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और पत्रकार घायल हुए थे।
अतिक्रमण वाली भूमि को अब्दुल मलिक अपनी बता रहा था। वहां अतिक्रमण हटाने पर अब्दुल मलिक की नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से झड़प भी हुई थी। पुलिस और प्रशासन का मानना है की इस पुरे प्रकरण में अब्दुल मलिक की मुख्य भूमिका रही है। मलिक समेत दो दर्जन लोग नामजद किए गए हैं। घटना के बाद से अब्दुल मलिक फरार है।
इधर, फरार चल रहे मास्टर माइंड अब्दुल मलिक पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। मलिक को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से नोटिस जारी हो गया है। अब पुलिस उसकी कुर्की की तैयारी में जुट गई है।
घटना की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू
हल्द्वानी : बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए उत्तराखंड शासन द्वारा कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को 10 फरवरी को जांच अधिकारी नामित किया गया । इसी क्रम आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि किसी व्यक्ति को बनभूलपुरा में हुई घटना से संबंधित कोई भी तथ्य, साक्ष्य, बयान दर्ज कराने हो तो वह व्यक्ति एक सप्ताह के भीतर आय़ुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल कैंप कार्यालय,खाम बंगला हल्द्वानी में कार्यालय कार्य अवधि (सुबह 10 से शाम 5) बजे तक अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य सहित बयान अंकित करा सकते हैं। साथ ही कैंप कार्यालय नंबर 05946-225589 में संपर्क कर सकते हैं। Haldwani Violence Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें