हल्द्वानी- लाखों रुपए की स्मैक के साथ दो नशे के सौदागर गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान मलिक का बगीचा में दो युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखे। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में दोनों के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। पकड़े गये तस्कर रिजवान पुत्र राशिद निवासी लाइन नंबर 13 के कब्जे से 7.8 ग्राम व फईम सैफी पुत्र नफीस सैफी निवासी लाइन नंबर 18 के कब्जे से 6.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार दोनों लंबे समय से इस कार्य में संलिप्त रहे हैं। दोनों को कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसओ नीरज भाकुनी व एसआई भुवन सिंह राणा शामिल रहे।
- चोरगलिया पुलिस ने 06 पेटी शराब के साथ तस्कर दबोचा
हल्द्वानी। जनपद में आगामी विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता को बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

शराब तस्करों के विरुद्ध प्रचलित इस अभियान में शांतनु पाराशर क्षेत्राधिकारी लालकुआं के निर्देशन में चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा हरेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में द्वारा संदिग्ध स्थानो पर चेकिंग अभियान में रेखलखत्ता जंगल में अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र महेंद्र सिंह नि0 ग्राम धकदेई थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उ0प्र0 के कब्जे से 03 पेटी अंग्रेजी शराब 8 PM तथा 03 पेटी देशी मशालेदार शराब पिकनिक मार्का बरामद की गई। अभियुक्त ने बरामद शराब को जंगल के अंदर एक छोटे गड्ढे छिपा कर रखा था जिसे वह नंधौर नदी में खन्नन कार्य करने वाले लेबरों तथा डम्फर चालकों को बेचने की कोशिश में था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें