हल्द्वानी: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर , हादसे में युवक की मौके पर ही मौत

Haldwani News- नैनीताल जिले में हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर आज फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ है , बुधवार दोपहर गोरापड़ाव चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार परिवार को कुचल दिया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी घायल हो गई। दो छोटे बच्चे भी बाइक पर सवार थे जो मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। इस हादसे ने हरेला पर्व की खुशियों को मातम में बदल दिया। बता दें कि तीन दिन पहले ही इस राजमार्ग पर हादसे में व्यवसाई मौत हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के नवाबखेड़ा बागजाला गौलापार के निवासी 30 वर्षीय कन्नु सिंह बिष्ट आज बुधवार को हरेला पर्व पर अपनी पत्नी समेत दो बच्चों के साथ स्कूटी पर सवार होकर उधम सिंह नगर जिले के किच्छा की ओर अपने ससुराल जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी स्कूटी हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के पास पहुंची तो ( गोरापड़ाव) पर चौराहे कट के पास गोला नदी की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारते हुए बेरहमी से उन्हे कुचल दिया जिसके चलते स्कूटी चालक कन्नु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी व बच्चे घायल हो गए।
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। कन्नु की पत्नी की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिनका उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक समेत ट्रक को कब्जे में लिया गया है वहीं पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। लोगों का कहना है कि जिस जगह पर हादसा घटित हुआ है वहां पर कट बना हुआ है जहां पर अक्सर हादसे घटित होते रहते हैं बावजूद इसके उस स्थान पर कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण उन्होंने हाईवे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें