हल्द्वानी- कल नैनीताल जाने का प्रोग्राम है तो पढ़ें यह खबर , सभी दोपहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि कल 3 मई को ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिस संबंध में राजकीय अवकाश भी घोषित किया गया है। पर्यटन सीजन तथा अवकाश होने के कारण नैनीताल रोड में पर्यटकों का आवागमन रहता है। विगत वर्षों से यह संज्ञान में आया है कि जनपद तथा सरहदीय जनपदों से कुछ हुड़दंग मचाने वाले लोगों द्वारा बाईकों में सवार होकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाम की स्थिति उत्पन्न की जाती है।
जिस कारण कल दिनांक 03.05.2022 को नैनीताल जाने वाले सभी दो पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। सभी सम्मानित जनता से अपील की जाती है कि यदि आप कल नैनीताल घूमने का प्लान बना रहें हैं तो कृपया दो पहिए वाहनों से न जाएं। यातायात को सरल, सुगम एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करे एवम् नैनीताल पुलिस का सहयोग करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें