हल्द्वानी: पुलिस-Sdrf ने बचाई कोसी व गौला नदी में फंसे 4 लोगों की जिंदगी, देखें वीडियो
हल्द्वानी। पहाड़ों में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार इसके चलते कोसी दाबका समेत गौला नदी उफान पर है। पुलिस प्रशासन द्वारा नदियों के आसपास हाई अलर्ट जारी किया गया है।
प्राप्त घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार की शाम गौला बैराज में पानी डिस्चार्ज करने के चलते अचानक गौला नदी उफान पर आ गई तथा इसी बीच लालकुआं के दो युवक नदी में फंस गए। मामले की सूचना बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी को मिली तो उन्होंने तुरंत क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन को मामले से अवगत कराया, सूचना पर लालकुआं कोतवाली पुलिस की टीम, एसडीआरएफ एवं विधायक दुम्का मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब 6 घंटे तक चले अभियान के बाद देर रात 1:30 बजे दोनों युवकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया। स्थानीय ग्रामीणों एवं दोनों युवकों के परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका, मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, कोतवाल संजय कुमार समेत स्थानीय पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ का आभार व्यक्त किया है।

इधर शुक्रवार की शाम को ही रामनगर में कोसी नदी में दो युवक फंस गए, मामले की सूचना हल्द्वानी एसडीआरएफ टीम को जैसे ही मिली टीम मौके को रवाना हुई और स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने अपनी जान हथेली पर रखकर रस्सी एवं राफ्ट की सहायता से दोनों युवकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों व युवकों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें