हल्द्वानी- पुलिस ने नशे के सौदागर को दबोचा ,10 लाख की स्मैक बराबद
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 10 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को दबोचा। कोतवाली पुलिस ने रामपुर निवासी एक युवक को एसओजी के सहयोग से 106. 90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को यहां मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि खास मुखबिर की सूचना पर सुभाष नगर बैरियर के पास युवक को 106.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नासिर उर्फ गुड्डू पुत्र अशरफ निवासी ग्राम अफजलगढ़ थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया, आरोपी युवक ने बताया कि वह पिछले कई महीने से अपने साथी मेहराज पुत्र गुलाम निवासी ग्राम जुटिया थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर क्षेत्र में अवैध स्मैक की सप्लाई में लगा हुआ था।
एसपी ने बताया कि युवक का एक साथी और है जिसकी तलाश करते हुए शीघ्र ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त का चालान कर दिया है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ के धंधे में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
आरोपी को पकड़ने वाली टीम में कोतवाल संजय कुमार, उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी , आरक्षी गोविंद सिंह तथा एसओजी टीम में नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल, त्रिलोक सिंह, अशोक कुमार और कुंदन कठायत शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें