हल्द्वानी- पुलिस ने 24 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया लापता बालक , परिजनों ने जताया आभार
हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने घर से लापता हो गए किशोर को 24 घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। बालक के सकुशल मिलने से परिजन खुशी से झूम उठे और उन्होंने आरटीओ रोड चौकी प्रभारी और टीम का तहे दिल से आभार जताया है।
पुलिस के मुताबिक चार दिसंबर को साया लगभग सवा चार बजे लक्ष्य पवार पुत्र सुंदर सिंह पवार निवासी अन्नपूर्णा बिहार छड़ायल थाना मुखानी उम्र 13 वर्ष अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया । जिसकी गुमशुदगी की सूचना उसके परिजन केएन, पंत निवासी अन्नपूर्णा बिहार मुखानी द्वारा चार दिसंबर की रात्रि करीब 9:00 बजे चौकी आर0टी0ओ0 को दी गई। संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0 के द्वारा मय पुलिस बल के अलग-अलग दो टीमें गठित कर थानाध्यक्ष मुखानी कवींद्र शर्मा के निर्देशन में बालक की तलाश तत्काल प्रारंभ की गई। कड़ी मेहनत एवं प्रयासों के बाद गुमशुदा बालक लक्ष को आज पांच दिसंबर की प्रातः करीब 7:00 बजे सकुशल हल्दु पोखरा क्षेत्र से बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस की इस कामयाबी पर परिजनों व स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष कवींद्र शर्मा व चौकी प्रभारी संजीत राठौङ का आभार जताया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें