हल्द्वानी- मतगणना के दौरान चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा , एसएसपी ने की पुलिस बल की ब्रीफिंग
- एसएसपी नैनीताल ने शांतिपूर्ण मतगणना के लिए ड्यूटी में लगे सुरक्षा बलों को किया ब्रीफ, ब्रीफिंग से पूर्व सभी सर्किल ऑफिसर्स तथा थाना प्रभारियों की ली गई बैठक
हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2022 मतगणना ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षा बलों की खालसा इंटरकॉलेज हल्द्वानी में ब्रीफिंग ली गई।

ब्रीफिंग से पूर्व सभी सर्कल ऑफिसरों तथा थाना प्रभारियों की गोष्ठी भी आयोजित की गई। सभी अधिनस्थों को मतगणना को शांतिपूर्ण तथा सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए:–

सभी उपस्थित अधिकारियों को मतगणना दिवस के दिन सुव्यवस्थित यातायात के लिए रूट डाइवर्जन प्लान से भली–भांति अवगत कराया गया।
मतगणना स्थल में लगे सुरक्षा डिप्लॉयमेंट चार्ट तथा व्यवस्थाओं से भी रूबरू कराया गया।
मतगणना हाल में किसी भी कर्मी या व्यक्ति का मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया है।
मतगणना केंद्र के अंदर ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षा बल अपना मोबाइल फोन पुलिस बैरकों तथा मोबाइल जमा करने हेतु अलग से बनाए गए स्टोर रूम में रख कर आए।
मीडिया कर्मियों के लिए अलग से मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। जिससे समय पर अपडेट ली जाएगी।
ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षा बलों को ड्यूटी कार्ड दिए जा चुके है।
सभी के लिए भोजन व्यवस्था की गई है तथा उनके ड्यूटी प्वाइंट पर ही फूड पैकेट उपलब्ध करा दिए जायेंगे। अतः सभी निश्चिंत होकर मनोयोग से अपनी ड्यूटी करें। रिटर्निंग ऑफिसर तथा स्कैनिंग में लगी टीम ही मोबाइल फोन ले जा सकेंगे।
Covid 19 के दृष्टिगत मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार पर रैपिड एंटीजन टेस्ट टीम भी लगाई गई है।
मतगणना केंद्र के भीतर बुथिंग एजेंटों के लिए फोटो युक्त पास जारी किए गए है। किसी भी एजेंट को अधिकृत पास के बिना अंदर प्रवेश करने नही दिया जायेगा।
बूथिंग एजेंटों की चेकिंग तथा फ्रिस्किंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके पास किसी भी प्रकार का हैंडबैग, मोबाइल फोन, ब्रीफकेस, थैला, ज्वलनशील सामग्री, शस्त्र आदि आपत्तिजनक वस्तुएं न हों।
किसी एक विधानसभा के पोलिंग एजेंट को किसी भी परिस्थिति में दूसरे विधानसभा कक्ष में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मतगणना ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों तथा प्रशासनिक स्टाफ के लिए अतिरिक्त मेडिकल टीम लगाई गई है। जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा मुहैया करवाई जा सके।
अग्निशमन इकाइयों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु अलर्ट मोड में रखा गया है।

ब्रीफिंग के दौरान अशोक जोशी, उपनिर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक, हरबंस सिंह, एसपी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्रधिकारी हल्द्वानी, शांतनु पराशर, सीओ लालकुआं, बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर, संजीवा कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल, श्री राजेंद्र कोश्यारी, उपसेनानायक, पीएसी, नितिन लोहनी सीओ ओप्स, सभी थाना प्रभारी तथा ड्यूटी में लगे सभी अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें