हल्द्वानी- ऑपरेशन वाटर , 50 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने एक युवक को 50 पेटी देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बता दें कि जिले में इन दिनों नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन वाटर के तहत अवैध शराब के परिवहन पर लगाम लगाने के लिए कोतवाल हरेंद्र मिश्रा और भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी संजय बृजवाल के नेतृत्व में भोटियापड़ाव क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस ने चैकिंग के दौरान टैक्सी स्टैण्ड से कार संख्या यूए-04ई-6658 से 50 पेटी अवैध देसी शराब गुलाम मार्का बामद की। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम कमल कफलटिया पुत्र स्वर्गीय अंबा दत्त निवासी ओखलकांडा बताया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव संजय बृजवाल, एसआई रविन्द्र राणा, कां. मोहन जुकरिय, प्रकाश बडाल, भानु प्रताप शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें