हल्द्वानी – शातिर चोर गिरफ्तार , मास्टर चाबी से पलक झपकते ही ऐसे उड़ा लेता था वाहन
चोरी के आधा दर्जन वाहन बरामद
Haldwani news : पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो मास्टर चाबी से पलक झपकते ही वाहन उड़ा लेता था। पुलिस ने आरोपी के पास चोरी की पांच बाइक बरामद की है। बताया गया कि चोर बनभूलपुरा में किराए के मकान में रहकर शहर में पेंटिंग का काम करता था।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया। बताया कि हल्द्वानी कोतवाली और बनभूलपुरा थाने में पुलिस ने बाइक चोरी के पांच मुकदमे दर्ज किए थे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी उमेश कुमार के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और पड़ताल की तो 23 वर्षीय साहिल को एफटीआई रोड मेडिकल चौकी से चोरी की अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से यूपी के रामपुर जिले के गांव अजीतपुर थाना सिविल लाइन का निवासी है और वर्तमान में बनभूलपुरा क्षेत्र के इंदिरानगर में किराये पर रहता है। यहां रंगाई-पुताई का काम करता है।
पूछताछ में उसने बाइक चोरी की अन्य घटनाओं को भी स्वीकार किया। बताया कि वह जिस से रैकी करता था वह भी चोरी की थी। पहली बाइक दूर खड़ी कर वह दूसरी चुरा ले जाता था। बाद में आकर बाइक उठा ले जाता था। इसके लिए उसने मास्टर चाबी भी बनवा रखी थी। इन दिनों वह चोरी की बाइकों को बेचने की फिराक में था। अभियुक्त के खिलाफ यूपी के रामपुर जिले में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त पर थाना सिविल लाइन रामपुर में आर्म्स एक्ट समेत दो मुकदमे और थाना गंज रामपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। टीम में मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल इसरार नबी, प्रह्लाद सिंह और अनिल जौहरी आदि थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें