हल्द्वानी: अब जेल में कैदियों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा
हल्द्वानी उप कारागार अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि जेल में मिलने वाले अनियमितताओं को दूर करने के लिए स्मार्ट कार्ड के माध्यम से कैशलेस व्यवस्था की गई है।
वहीं, स्मार्ट कार्ड का डाटा जेल कैंटीन के सॉफ्टवेयर से फीड कर दिया गया है. ऐसे में कैदी अब हर महीने स्मार्ट कार्ड के माध्यम से दैनिक उपयोग खाने की वस्तु, अंडर गारमेंट्स, तेल, साबुन ,सर्फ, टूथपेस्ट के अलावा अन्य सामग्री की खरीदारी कर सकेंगे।
जेल अधीक्षक ने बताया कि पहले चरण में 700 स्मार्ट कार्ड बनाए गए हैं. वर्तमान समय में 1650 कैदियों की संख्या है धीरे-धीरे अन्य कैदियों को स्मार्ट कार्ड से जोड़ने का काम किया जाएगा. कैदी के परिजन स्मार्ट कार्ड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा जेल में काम करने वाले कैदियों के मिलने वाले पैसों को भी स्मार्ट कार्ड में ट्रांसफर किया जाएगा. जिससे कैदी दैनिक उपयोग की चीजों की खरीदारी कर सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें