हल्द्वानी- इस मामले में आक्रोशित परिजनों ने काटा हंगामा , पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर माने
- पुलिसकर्मी के थप्पड़ मारे जाने से आहत युवक द्वारा सुसाइड मामला
हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में युवक द्वारा नस काटकर मौत को गले लगाने के मामले में रविवार को परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने घर के बाहर शव रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब ढाई घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार कराया गया।
गौरतलब है कि काठगोदाम के देवलढूंगा निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र खीम राम ने बीते शनिवार को हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली थी। बताया गया कि नरेंद्र कुमार जब घर की ओर आ रहा था तभी एक सिपाही ने उसकी पिटाई कर दी थी। सिपाही की पिटाई से आहत नरेंद्र घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई।
इसके बाद नरेंद्र अपने कमरे में चला गया। जब वह काफी देर तब कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन उसे देखने के लिए पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। नरेंद्र जमीन पर लहुलूहान हालत में पड़ा हुआ था। उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। वहीं शनिवार देर रात एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए काठगोदाम चौकी में तैनात सुरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया।
लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद जब शव घर पहुंचा तो परिजनों के साथ-साथ मोहल्ले के लोगों में भी रोष व्याप्त हो गया। परिजन शव को घर के बाहर रखकर प्रदर्शन करने लगे।

मामले की सूचना मिलते ही एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरवंश सिंह, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। वहीं मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला भी शोक संतप्त परिजनांें से मिले और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मेयर ने पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। करीब ढाई घंटे तक चले इस हंगामे ने पुलिस के हाथ पैर फुला दिए।
परिजनों की ओर से एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र को पुलिस कर्मी के खिलाफ तहरीर सौंपी। एसपी ने मामले की एक हफ्ते में जांच कर दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कराया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें