हल्द्वानी- हनुमान चालीसा पाठ के साथ हिंदू राष्ट्र का संकल्प
हल्द्वानी। श्री गोवर्धन पीठ से जुड़ी आनंद वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष नमिता सुयाल ने अपने आवास में हनुमान चालीसा का पाठ करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी भक्तों ने जयकारा घोष लगाया।
इस मौके पर नमिता सुयाल ने कहा कि संगठन द्वारा जगतगुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद से पूरे देश में हिंदू राष्ट्र की स्थापना को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और हिंदू समाज को संगठित कर देश व समाज को मजबूत करने का लक्ष्य है। इसी कड़ी में हमें सभी को अपने घरों व स्थानीय मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करवाना चाहिए जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं और हमारे आसपास सकारत्मक शक्तियाँ जागृत होती हैं।

सभी ने सात बार हनुमान चालीसा का पाठ किया और हिन्दूराष्ट्र की सोच को जल्द साकार करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जगदीश चंद्र सुयाल,सावित्री साह, मीरा पांडेय, रवि दुर्गापाल ,हिमानी जोशी, जया जोशी, भावना कांडपाल, पवन नेगी, जागृति मनराल, तनुजा नेगी आदि ने भाग लिया। हनुमान चालीसा पाठ व अन्य जागरूकता कार्यक्रम सभी जगह करवायें जायेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें