Haldwani: एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बने हर्षित लोहनी , कड़ी मेहनत से छुआ आसमान

हल्द्वानी। कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी मानी जाती है। माता पिता के दिशा निर्देशों का पालन और कड़ी मेहनत के बदौलत युवा अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है गुरुजनों के साथ ही माता-पिता के मार्गदर्शन भी लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इसका उदाहरण हल्द्वानी के ऊंचापुल निवासी जगदीश चंद्र लोहनी और सरोज लोहनी साक्षात रूप से दर्शाते है , इनके पुत्र हर्षित लोहनी आज भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग ऑफिसर बन अपने माता पिता के साथ ही पूरे क्षेत्र का नाम ऊंचा कर दिया है।
बचपन से ही मेधावी रहे हर्षित द्वारा एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के पीछे अपने माता पिता समेत अपने गुरुजनों का धन्यवाद अदा किया है। हर्षित जैसे युवा आज के युवाओं की प्रेरणा है जो उन्होंने आज अपनी इस कामयाबी से साबित कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें