हल्द्वानी: नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ में दरोगा की जमकर पिटाई, एसएसपी ने किया मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी: पुलिस में तैनात एक दरोगा द्वारा 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है । बच्ची के माता-पिता ने छेड़छाड़ की घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिसके बाद बच्ची के माता पिता और पड़ोसियों ने दरोगा की जमकर पिटाई कर दी ।
दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी मुखानी थाना क्षेत्र में रहता था और पास के ही रहने वाली एक बच्ची से पिछले 2 महीनों से के साथ छेड़छाड़ कर रहा था।
जानकारी के अनुसार मामला बिठौरिया क्षेत्र का है। पीडित बच्ची के पिता एक दुकान चलाते हैं। दुकान में मुखानी थाने में तैनात दरोगा मदन सिंह परिहार भी आता रहता है। वह मौका पाते ही बच्ची से छेड़खानी करने लगता था। आरोपी लंबे वक्त से ऐसा कर रहा था। दुकानदार को जब ये पता चला तो उसने पुलिसकर्मी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। इसके लिए उन्होंने दुकान में कैमरा लगा दिया। रोजाना की तरह मदन सिंह दुकान पहुंचा और बच्ची से छेड़खानी करने लगा।

ये पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। उसके बाद मोहल्ले के लोगों ने मदन सिंह की धुनाई कर दी। सरेआम दरोगा की धुनाई तो हुई ही उनकी वीडियो भी बनाई गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले को लेकर नैनीताल पुलिस प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, वहीं एसएसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है। इस वीडियो को लेकर शहर में चर्चा है। वही पीडित के परिजनों ने भी उसे पकड़ने के लिए अच्छा कार्य किया है। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। लोग पुलिस पर विश्वास करते हैं और दूसरी ओर मदन सिंह जैसे लोग पुलिस की छवि को खराब कर रहे हैं।
आवश्यक महत्वपूर्ण सूचना
कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 5-9-2021 को रेनबो स्कूल विक्टोरिया नंबर 1 थाना मुखानी क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के द्वारा नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी के आरोप में श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा तत्काल पुलिस कर्मचारी के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 253/2021 धारा 354, 354 ए आईपीसी व 9 (a)(iv) (L)/10 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त घटना को घिनौनी एवं शर्मनाक बताते हुए जनता से अपील की है कि घटित घटना नाबालिक बच्ची से जुड़ा हुआ है अतः बच्ची से जुड़ा हुआ वीडियो शेयर करना अपराध है तथा सोशल मीडिया एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करने से बचें।
मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें