हल्द्वानी- अवैध खनन में लिप्त डंपर जब्त ,100 कुंतल उपखनिज बरामद
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी है इसी क्रम में टीम ने नियमित गश्त के दौरान एक वाहन में अवैध रूप से वन उपज ले जाते हुए पकड़ा जब वन विभाग की टीम ने बरेली रोड के समीप वाहन संख्या यूए04डी-8837 को जांच हेतु रोका तो वाहन का चालक वाहन को रोड के किनारे पर खड़ा कर फरार हो गया।
वन क्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी ने बताया कि वाहन की जब तलाशी ली तो वाहन में लगभग 100 कुंंतल रेता लदा पाया। जिसमें कोई भी कागज नहीं थे वन विभाग की टीम ने पकड़े गए वाहन को भारतीय वन अधिनियम विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसको सीज कर दिया है। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी श्री जोशी ने कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी के दिशा निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा उपखनिज तस्करों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
गश्ती टीम में डिप्टी रेंजर प्रमोद सिंह बिष्ट , पंकज शर्मा , भूपाल सिंह जीना, राजेंद्र पालीवाल , शान्तनु ,भगत सिंह मेहरा , शिव सिंह ,भगत सिंह, हयात सिंह, हेम जोशी आदि वनकर्मी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें