हल्द्वानी- डीएम ने जनपद वासियों से की अपील , यूक्रेन में फंसे परिजनों की सूचना कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर दें
हल्द्वानी – जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने यूक्रेन के विवाद को देखते हुये जनपद वासियों से अपील की है कि यदि उनका कोई परिजन यूक्रेन मे फंसे हुये हैं जिनके स्वदेश वापसी के लिए सहायता/सूचना हेतु जनपद स्थित कंट्रोल रूम के नम्बरों पर सम्पर्क कर सूचना उपलब्ध करा सकते है।
उन्होने बताया कि यूक्रेन मे रह रहे परिजन का नाम व पासपोेर्ट नम्बर, यूक्रेन मे कहां पर निवासरत हैं उसका पता, दूरभाष, मोबाइल नम्बर व ईमेल के साथ ही परिजन से रिश्ता सम्बन्धी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम नम्बर 100,112, पुलिस कन्ट्रोल रूम डीसीआर नम्बर 05942-235847, आपदा कन्ट्रोल रूम नम्बर 05942-231178/231179/231181 व टोल फ्री नम्बर 1077 तथा ई-मेल आई डी dm-na-ua@nic.in, deocnainital@gmail. com,samadhan.nainital@gmail.com पर उपलब्ध करा सकते हैं ताकि जनपद मे प्राप्त सूचना यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराई जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें