हल्द्वानी: जेल में बंद कैदी की उपचार के दौरान मौत
हल्द्वानी। जेल में बंद कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि उत्तर प्रदेश थाना बिलासपुर जिला रामपुर का रहने वाला 55 वर्षीय कैदी इरशाद हत्या के प्रयास के मामले में वर्ष 2019 से हल्द्वानी जेल में बंद था, जिसकी तबीयत खराब होने के कारण उसको 10 जुलाई को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जेल अधीक्षक ने बताया कि मरीज टीबी की बीमारी से ग्रसित था और उसकी हालत गंभीर होने पर ही उसे सुशीला तिवारी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
पुलिस ने दो सटोरिए दबोचे
हल्द्वानी।पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो सटोरियों को दबोच लिया। दोनों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास दबिश दी गई। जहां एक युवक लोगों को सट्टा लगाने के लिए उकसाता दिखा।
तलाशी में उसके पास से सट्टा पर्ची व 1220 रुपये की नगदी बरामद की गई। सटोरिये ने अपना नाम फैजान पुत्र पुत्तन निवासी मलिक का बगीचा इन्द्रानगर बताया है। इधर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक और सटोरिये को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार इन्द्रानगर निवासी मो. खालिद पुत्र स्व. मो. जाकिर चोरगलिया रोड में सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा था। उसके पास से पुलिस को 2340 रूपये की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें