हल्द्वानी- अवैध खनन में डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली सीज
- तराई पूर्वी वन प्रभाग की बड़ी कार्रवाई
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी है इसी क्रम में गौला रेंज की टीम ने अवैध खनन में लिप्त एक डंपर को सीज किया
पूरे मामले की जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि आज रविवार की सुबह 11:35 पर गौला रेंज की नियमित गश्त के दौरान टीम द्वारा मोटहल्दु , बरेली रोड़ के समीप वाहन संख्या एचआर 55डी -6042 को जांच हेतु रोका गया। वाहन के चालक द्वारा बालाजी स्टोन से जारी रेता की रॉयल्टी (फार्म जे) दिखाया गया, जिसमें 150.00 कुंतल भार अंकित था। वाहन की खाना तलाशी लेने पर उसमें अधिक रेता लदा होने का अंदेशा हुआ। उक्त वाहन का कांटा करवाया। जिसमें फार्म जे में अंकित मात्रा से 49.00 कुंतल अधिक रेता लदा पाया । वाहन का चालक मौके पर उक्त अधिक लादे गए रेता से संबंधी कोई भी वैध प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा ।
वाहन स्वामी/ चालक द्वारा फार्म जे में अंकित मात्रा से अधिक उपखनिज का अभिवहन किया जा रहा था, जो कि भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 41, 42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। वाहन स्वामी / चालक द्वारा उक्त कृत अपराध हेतु वाहन को अपने कब्जे में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से रेंज परिसर गौला रेंज में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है ।
गश्ती टीम में डिप्टी रेंजर प्रमोद सिंह बिष्ट ,वन दरोगा राम सिंह रावत वन दरोगा शंकर दत्त पनेरु , वन आरक्षी राजेंद्र पालीवाल, ललित बिष्ट , प्रशांत, भगत सिंह मेहरा , दीपा आर्य, लता आर्य एंव वाहन चालक शिव सिंह शामिल रहे।
अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी
हल्द्वानी। वन क्षेत्राधिकारी रनसाली प्रदीप धौलाखण्डी के नेतृत्व में रविवार की सुबह ,साधुनगर आरक्षित वन क्षेत्र की सीमा के पास एक बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली को उप खनिज के अवैध अभिवहन के अपराध में पकडा़। ट्रैक्टर ट्राली को रेंज टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर रनसाली वन परिसर में खडा़ करा दिया गया है।
उक्त प्रकरण में भारतीय वन अधिनियम 1927 व उत्तराखण्ड अन्य वन उपज अभिवहन नियमावली की सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर लिय गया है व वाहन को सी़ज कर दिया गया है।
रेंज की टीम में वन बीट अधिकारी नरेन्द्र पाण्डे, लाल सिंह नेगी,रिंकू टम्टा,भूपेन्द्र कुमार,दीपक कुमार आदि थे।
वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप धौलाखण्डी ने बताया कि अवैध खनन, अवैध भण्डारण व अवैध अभिवहन के विरुद्ध भविष्य में भी कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें