हल्द्वानी- ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम संपन्न , बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

हल्द्वानी। ब्लॉक संसाधन केन्द्र धौलाखेड़ा में ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम ब्लाक परियोजना अधिकारी/ खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता एवं दिशा निर्देशन में आयोजित की गई।
जिसमे श्री मिश्र द्वारा सपनों की उड़ान कार्यक्रम कराए जाने के संदर्भ में सभी बच्चों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं तथा शिक्षकों का आह्वान किया कि विद्यालय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें बच्चों का सक्रिय प्रतिभा कराया जाना आवश्यकीय है
ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्तर पर आयोजित की गई।

जिसके परिणाम निम्नवत रहे-
1- प्राथमिक स्तर
सपनों की दौड़–
कशिश- राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दु पोखरा नायक द्वारा प्रथम स्थान
कशिश- राजकीय प्राथमिक विद्यालय जयपुर खीमा द्वारा द्वितीय स्थान
ललित मोहन राजकीय प्राथमिक विद्यालय जवाहर ज्योति द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया|
सपनों के चित्र
मेघा आर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान संध्या राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रेमपुर लोश्यानी एवं खुशी राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरकपुर क्वीरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फैंसी ड्रेस
में खुशी आर्य प्रथम स्थान रश्मि द्वितीय स्थान एवं अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सर्वश्रेष्ठ एस0एम0सी0
में राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दुपोखरा नायक द्वारा प्रथम स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरकपुर क्वीरा द्वारा द्वितीय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाथीखाल द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार
2- उच्च प्राथमिक स्तर
पर
सपनों की दौड़
में कुलदीप नेगी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ने प्रथम विजय कुमार कठघरिया ने द्वितीय गरिमा जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
सपनों के चित्र
में सुनील कुमार ने प्रथम अल्तमस ने द्वितीय एवं लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|
फैंसी ड्रेस में
ईशा ने प्रथम शुभांकर ने द्वितीय एवं कंचन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|
सर्वश्रेष्ठ s.m.c में
राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा ने प्रथम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कठघरिया ने द्वितीय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागजाला ने तृतीय, स्थान प्राप्त किया |
उक्त प्रतियोगिता में बसंत बल्लभ जोशी ललित मोहन धपोला, महेंद्र सिंह बिष्ट, चंपा मेहरा, रेखा जोशी, सुशीला उप्रेती, रमेश रौतेला, शकील अहमद, जहांगीर आलम, जगदीश चंद्र चुफाल, अरुणा पाठक, कमला भट्ट, नीलम भाकुनी, माहेश्वरी बिष्ट, पुष्पा नेगी, निर्मल उपाध्याय, बंशीधर दुर्गापाल, विजय कुमार, गुरूरानी, गीता जंतवाल, ममता मुरारी, मनोज कुमार कपिल, सुमन रखोलिया, अनुपमा बमेठा आदि ने निर्णायक के रूप में प्रतिभाग किया|
प्रतियोगिता में ब्लॉक परियोजना .अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा बच्चों को प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा विजयी प्रतिभागियो को पुरुस्कार वितरण किया गया|
प्रतियोगिता का संचालन डिकर सिंह पडियार द्वारा किया गया।
आज की प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार मिश्र धोलाखेड़ा, डिकर सिंह पडियार, हरी सिंह ,देवेद्र विष्ट ,विकास जायसवाल, भुवन गुणवन्त ,रेखा उप्रेती ,उमा कार्की, मनोज कपिल, मनीषा जोशी, मदन बर्थ वाल, आशीष बिष्ट, मनोज बडशिलिया, हरीश बिष्ट, मीरा मिश्रा, कुमकुम चौहान, फराह खान, पूरन बिष्ट, महेंद्र बिष्ट, ममता मुरारी, अर्चना पांडे, कृष्णा आर्य सहित प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्रतिभागी बच्चे एवं शिक्षक-शिक्षिकाये मौजूद रही।
उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी बच्चे जनपद स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें