हल्द्वानी: 48 घंटे के भीतर 4080 स्थलों से 15140 कट आउट पोस्टर होर्डिंग बैनर और झंडे हटे
Haldwani News: आदर्श आचार संहिता की घोषणा के 48 घण्टे के भीतर जनपद के समस्त विधान सभाओं से अनाधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री शतप्रतिशत हटाई जा चुकी है। नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता।
नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,रोडवेज स्टेशन,सरकारी बस, विद्युत,टेलीफोन पोल में लगे कुल 4080 स्थलों से अनाधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री तथा पोस्टर,पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिग्स, वालपेंटिंग एवं कटआउट कुल 15140 हटाये गये।
उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टे के अन्दर शासकीय कार्यालय भवन, परिसर, आदि से सभी प्रकार के पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिंग्स, वालपेन्टिंग एवं कट आउट आदि हटाये जाने के अन्दर विभिन्न जन सम्पत्तियों से सभी प्रकार के अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री 479 सरकारी भवन,परिसरों से कुल 856 पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिंग्स, वालपेन्टिंग, कटआउट हटाए गए।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता को लेकर राजनैतिक दलो को प्रचार सामग्री के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें