हल्द्वानी- चुनाव आयोग ने किए जिले की सभी 6 विधानसभाओं में सामान्य प्रेक्षक तैनात
हल्द्वानी – विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद नैनीताल की 6 विधानसभा हेतु सामान्य प्रेक्षकों की तैनाती की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 56-लालकुऑ एंव 59-हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के लिए 2015 बैच आईएएस अधिकारी श्रीमती सदाभार्गवी, 57-भीमताल विधानसभा क्षेत्र एंव 58-नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के लिए 2010 बैच के आईएएस अधिकारी बीएच तलाटी तथा 60-कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र एंव 61- रामनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा को सामान्य प्रेक्षकों के
रूप में नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि उक्त सामान्य प्रेक्षकों से साथ समन्वय बनाये जाने हेतु क्षेत्रीय खाद्य आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल हरबीर सिंह को लाइजन आफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें