विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: डीएम ने काशीपुर में बूथों का किया निरीक्षण , दिए यह निर्देश
काशीपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने काशीपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादन हेतु 63- काशीपुर के राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज, नगर निगम एवं गन्ना सहकारी समिति में बनाये गये बूथों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में बीएलओ शशीबाला, विनीता, सुनीता एवं सुषमा से वार्ता कर बूथ स्तर पर किये जा रहे मतदाता पहचान-पत्र वितरण, वोटर स्लिप वितरण आदि कार्यों की विस्तृत रूप जानकारी ली।

उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देेश दिये कि मतदान केन्द्रों पर मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाऐं करना सुनिश्चित करें ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके उपरान्त उन्होने नामांकन की तैयारी हेतु उपजिलाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर मानकों के अनुसार सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार श्रीमती पूनम उपस्थित थे।
- डीएम ने निर्वाचन अफसरों को बताई चुनाव की बारीकियां

काशीपुर – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने उदयराज हिन्दू इण्टर काॅलेज काशीपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादन हेतु पीठासीन/मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण के कार्यक्रम में पहंुचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन/मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी को बधाई देता हुं कि सबसे बडे़ निर्वाचन के महात्यौहार में आप सबको शामिल होने का अवसर मिला है।
जिलाधिकारी श्री पन्त ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी मतदान कार्मिक सौंपे गए कार्यों एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिक अपने-अपने आचरण को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं राजनीतिक पार्टी व व्यक्ति विशेष से तटस्थ बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई जा रही सभी बारीकियों को गहनता से आत्मसात करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या या जिज्ञासा हो तो उसका भी समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी नियम की विवेचना या आख्या अपने विवेकानुसार कतई न करें, यदि किसी नियम या विषय पर कोई समस्या हो तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान हेतु निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार का शॉर्टकट न लें।
मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों की शंका का निदान किया। उन्होने कहा कि मतदान के दिन यह सुनिश्चित कर लें कि दूसरों का ही वोट डलवाने के साथ-साथ स्ंवय भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान अवश्य करें क्योंकि हर एक वोट महत्वपूर्ण है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जसपुर विधानसभा क्षेत्र के 1 पीठासीन अधिकारी व 6 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहे, जबकि विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में 10 पीठासीन अधिकारी व 17 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने किसी पुख्ता कारण के बिना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ लोकप्रतिनिधित्व एंव निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार श्रीमती पूनम, जिला शिक्षा अधिकारी/मास्टर ट्रेनर ऐके सिंह आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें