दोस्त बना दुश्मन , सिर्फ 100 रुपये के लिए उतार दिया मौत के घाट- Nainital Crime News

Nainital Crime News: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है यहां महज 100 रुपये वापस न करने पर एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान
हाल ही में रामनगर के मालधन क्षेत्र में ढेला नदी के पास पुलिस को एक युवक का शव मिला था। इस युवक पहचान कुंभगडार गांव के अर्जुन कुमार के रूप में हुई थी। छानबीन में युवक की हत्या की बात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। इस टीम ने पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें अर्जुन के साथ एक युवक दिखाई दे रहा था।
इस युवक की पहचान पुलिस ने मालधन के रहने वाले अमन के रूप में की। पुलिस ने फिर आरोपी को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया।
आरोपी अमन टेंट हाउस में दिहाड़ी मजदूरी करता था। मृतक अर्जुन से उसकी दोस्ती थी, साथ ही ननिहाल से उसका रिश्तेदार भी था। 18 नंबर की शाम को अमन और अर्जुन की मुलाकात गांधीनगर में हुई। अर्जुन के पास तब कच्ची शराब थी। जिसके बाद उन्होंने शराब पीने के लिए सामान जुटाकर अपनी- अपनी साइकिलों से मालधन चार नंबर वाले चौराहे के पास खेत में गये, यहां उन्होंने शराब पी। शराब पीने के बाद अर्जुन ने अपनी साइकिल टैंट हाउस में खड़ी की और फिर दोनों अमन की साइकिल में ढेला पुल होते हुए पोपलर के खेत में पहुंच गये।
यहां अमन ने अर्जुन से उधार दिए हुए सौ रुपये वापस मांगे। लेकिन अर्जुन ने पैसे वापस करने के बजाए उसे गाली देनी शुरू कर दी। फिर गुस्साए अमन ने उसे दो थप्पड़ मारी और अर्जुन नीचे गिर कर बेहोश हो गया। फिस उसे लगा अर्जुन पुलिस से शिकायत न करे तो उसने अर्जुन की गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्यारोपी अमन उर्फ मुल्ला पुत्र लक्ष्मण राम निवासी मालधन नंबर 3 , रामनगर जिला नैनीताल उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वही घटना के तत्काल अनावरण करने पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को ₹5000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। Nainital Crime News

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें