हरिद्वार- बैसाखी पर्व पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब ,लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार। बैसाखी पर्व पर धर्मनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब , लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी। बैसाखी स्नान पर्व से एक दिन पहले ही बुधवार को धर्मनगरी श्रद्धालुओं से पूरी तरह पैक हो गई थी। शहर के होटलों के साथ के धर्मशालाएं व गंगाघाटों पर यात्रियों की भीड़ नजर आई। वहीं, बाजारों में भी यात्रियों ने जमकर खरीदारी की। मंदिरों में भी पहुंचकर दर्शन किए।
आज बैसाखी के साथ ही मेष संक्रांति का स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। आज शाम छह बजे तक हरिद्वार पुलिस को यात्रियों की भीड़ संभालने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
कोरोनाकाल में दो साल बाद पहली बार बिना किसी रोक टोक के बैसाखी व मेष संक्रांति स्नान हो रहा है।
धर्मनगरी में स्नान पर्व को लेकर एक सप्ताह पहले ही ऑनलाइन होटल बुक हो गए थे। स्नान पर्व से एक दिन पहले बुधवार को ही शहर के सभी होटलों में यात्रियों का आना शुरू हो गया था। वहीं धर्मशालाओं के अलावा गुरुओं के आश्रमों में आकर भी यात्रियों ने डेेरा डाल दिया था।
- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हरिद्वार। धर्मनगरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
श्रद्धालुओं का आना भी सुबह से ही शुरू हो गया ,यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जगह-जगह बैरीकेडिंग लगाए गए हैं. डायवर्जन प्लान भी काम कर रहा है. पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 9 जोन और 38 सेक्टर में बांटा गया है. मेले के लिए चार एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी तैनात हैं. 9 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी हैं. इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर 80 के आसपास है. करीब 300 के आसपास कांस्टेबल और पीएससी तैनात की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें