Uttarakhand: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ , हिस्ट्रीशीटर के लगी गोली
देहरादून। Encounter between police and gangster Uttarakhand: राजधानी देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई ,जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर बदमाश कई मुकदमा में वांछित से चल रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस, गैंगस्टर, देह व्यापार सहित 14 मुकदमों में वांछित चल रहे गैंगस्टर के साथ देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक गोली बदमाश के पैर में लगी है, जिससे वह घायल हो गया, उसे प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस दौरान घायल बदमाश के पास से पल्सर मोटरसाइकिल 280 व 315 बोर का देशी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया।
बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कई मुकदमों में शामिल हिस्ट्रीशीटर लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी निवासी गोकुलधाम क्लेमेनटाउन प्रेमनगर के भाउवाला क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। पकडे जाके के डर से हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे उसके पांव में गोली लग गई। एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
घटना के बाद एसएसपी ने देर रात्रि चेकिंग अभियान के दृष्टिगत समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारी की रात्रि में घंटाघर पर गोष्ठी लेकर चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें