उधम सिंह नगर: पुलिस और लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़ , एक बदमाश को लगी गोली
Encounter Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से पुलिस और लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है ,यहां बाजपुर में केलाखेड़ा पुलिस और लकड़ी तस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया। घायल तस्कर जसविंदर सिंह उर्फ छिन्दर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे मुखबिर की सूचना पर केलाखेड़ा पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस दौरान एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा तस्कर फायरिंग करता हुआ भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हुई।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली तस्कर के पैर में लगी। घायल तस्कर की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ छिन्दर, निवासी मडैया हट्टू (केलाखेड़ा) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।
सीओ विभव सैनी ने बताया कि जसविंदर सिंह पुराने मामलों में वांछित था। बीते नवंबर में गदरपुर थाना क्षेत्र में जंगलात और तस्करों के बीच हुई फायरिंग के मामले में भी वह फरार चल रहा था। पुलिस फिलहाल फरार तस्कर की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने दावा किया है कि लकड़ी तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें