रोजगार समाचार : युवा रहें तैयार, RPF में 10 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती की देखें जानकारी

RPF Recruitment 2023: रेलवे सुरक्षा बल( RPF) में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि कांस्टेबल और एसआई के 10,000 पदों पर होगी भर्ती होगी। ये भर्तियां कॉन्स्टेबल और सब इस्पेक्टर के पदों पर की जाएंगी। माना जा रहा है कि रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन इस महीने आखिरी या अगले महीने तक जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थी रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर पाएंगे। लंबे समय के बाद रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2023 में अभ्यर्थियों के आवेदन लाखों में आने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्ट्स में DIG रेलवे बोर्ड के हवाले से दावा किया है कि आरपीएफ में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियां की जाएंगी। एक बार भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
अभ्यर्थी इन पदों के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा जाएगा फीस के संबंध में पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मिलेगी।
आयु सीमा
रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2023 के पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष हो सकती है इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
अन्य सभी जानकारी आधिकारिक तौर पर जारी होने पर उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ देख सकते हैं। RPF Recruitment 2023
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें