रोजगार समाचार – ईएसआईसी में निकली 1000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती , देखें डिटेल
ESIC Recruitment 2023: ईएसआईसी की ओर से पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के 1000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है। यह भर्ती स्टेट वाइज निकाली गई है। इसमें उत्तराखंड राज्य के लिए भी पद रखें गए हैं।
अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि (ESIC) की तरफ से कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की तरफ से ये भर्तियां ग्रुप सी में पैरामेडिकल पदों के लिए की जाएंगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन फॉर्म का नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला या पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन का शुल्क 250 रुपये रखा गया है।
ESIC भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
लॉग इन आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें