बिंदुखत्ता में विद्युतीकरण पर रोक हटी ,80 हजार की आबादी को मिलेगी राहत-Nainital News

Nainital News: लालकुआं विधानसभा अंतर्गत बिंदुखत्ता के विद्युतीकरण को लेकर 15 वर्ष पूर्व लगाई गई रोक अब हट गई है बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक ने विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट को इस संबंध में पत्र सौंपा है इस निर्णय से करीब 80 हजार की आबादी को राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि बिंदुखत्ता में 15 वर्षों से इस समस्या का स्थाई निदान नहीं हो रहा था।
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार और निर्देशक संचालन जगदीश प्रसाद ने विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट को पत्र देकर इस बात का प्रमाण दिया है कि अब बिंदुखत्ता में स्थाई मीटर लगाने और विद्युतीकरण होने की राह आसान हो चुकी है साथ ही उन्होंने जिन क्षेत्रों में विद्युतीकरण का कार्य छूटा है उसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को भी कहा है।
इधर बिंदुखत्ता भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने विद्युतीकरण पर लगी रोक हटने पर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया तथा साथ ही क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट का आभार जताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें