चुनावी समर: लालकुआं विधानसभा का चौतरफा विकास करेगें- हरदा
- दो मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल व महिला महाविद्यालय खोलने समेत किए तमाम विकास के वादे
लालकुआं। पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत का प्रचार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को बरेली रोड के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में
नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने एक और जहां रुके हुए विकास कार्यों को दोबारा से चालू करने की बात की वही भावी विकास योजनाओं का भी उन्होंने जिक्र किया ।
उन्होंने पेंशन राशि को 1800 रुपए किए जाने का ऐलान किया वही लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में दो बड़े स्तर के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल खोलने का भी एलान किया।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के अलावा महिला महाविद्यालय खोलने का भी भरोसा दिलाया तथा भाजपा सरकार में 69 हजार लोगों की रोकी गई पेंशन को दोबारा से बहाल करने का भी ऐलान किया । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 वर्ष के भीतर जहां 4 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा वहीं 5 लाख परिवारों को सालाना 40हजार रुपये दिए जाएंगे इसके अलावा गैस सिलेंडर के दाम 500 से ज्यादा नहीं होंगे ।
उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह महिला मंगल दल एवं अन्य संस्थाओं को सशक्त किए जाने की बात का ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार 28 योजनाओं को महिला समूह के द्वारा संचालित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी उन्होंने एक और जहां काश्तकारों के हित में तमाम योजनाओं का जिक्र किया वही दुग्ध उत्पादकों को भी उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस शासनकाल में शुरू की गई गाय गंगा डेयरी योजना में मिलने वाले प्रति लीटर बोनस को 4 रुपये की जगह 6 रुपये कर दिया जाएगा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा नेता द्वारा लालकुआं को मौत का कुआं बताए जाने पर क्षेत्र का अपमान करार दिया ।उन्होंने कहा कि भाजपा जिसे मौत का कुआं कहते हैं हरीश रावत की नजर में वह अमृत का कुआं है और उस अमृत को निकालकर वह क्षेत्र के महान जनता में वितरण करने जा रहे हैं इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा ,ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी ,नंदकिशोर कपिल, राजेंद्र दुर्गापाल समय तमाम जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें