Dream 11 : Himachal नैनादेवी के गौरव बने रातों -रात करोड़पति , dream11 में ऐसे जीते तीन करोड़
कक्षा 12वीं का छात्र है गौरव शर्मा
Himachal Pradesh News: पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर नैनादेवी अंतर्गत गांव जंडोरी का 12वीं का छात्र गौरव शर्मा की ड्रीम 11 से रातों-रात किस्मत चमकी है। गौरव ने रातों-रात तीन करोड रुपए जीते हैं। अब तक 3 करोड़ जीतने वाला 18 वर्षीय गौरव हिमाचल प्रदेश का पहला युवा विजेता बन गया है उसकी इस उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बताया जा रहा है गौरव ने एक महीने पहले ही ड्रीम इलेवन में खेलना शुरू किया था। उन्होंने ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर सफलता हासिल की है और पहली रैंक पर आने पर उन्हें तीन करोड़ रुपए का इनाम मिला है। गौरव ने महज सौ रुपये खर्च करके ड्रीम-11 क्रिकेट टीम पर टीम बनाई थी और अब वह रातोंरात करोड़पति बन गया
गौरव ने दिल्ली और गुजरात के बीच हुए मैच में टीम बनाई थी।
बिलासपुर जिले के नैना देवी अंतर्गत जंडोरी गांव में रहने वाला गौरव शर्मा मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है युवक के पिता एक साधारण फोटोग्राफर हैं और इसी व्यवसाय से परिवार का भरण-पोषण होता है।
परिजनों के मुताबिक, जब उन्हें जीत का मैसेज मिला तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वह इतनी बड़ी राशि जीत चुके हैं। परिजनों ने ग्राम प्रधान को साथ लेकर बैंक में जाकर बात की। जब बैंक ने कर्नफर्म किया तो उन्हें यकीन हुआ ,इतनी बड़ी धनराशि जीतकर परिवार अभी खुशी में है। परिवार को दोस्तों और गांव के अन्य लोगों से बधाई देने के लिए लगातार फोन आ रहे हैं। वहीं पूरा जंडोरी गांव भी हैरान है। क्योंकि, हिमाचल प्रदेश में ड्रीम इलेवन गेम में अब तक इतनी बड़ी राशि जीतने वाला पहला युवक बन गया है। Dream 11 Winner Himachal Pradesh
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें