Uttarakhand: दहेज की बलि चढ़ी एक और नव विवाहिता , 4 माह पूर्व हुआ था विवाह

- पति, सास- ससुर और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,जांच में जुटी पुलिस
हरिद्वार। दहेज की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता। 21वीं सदी के आधुनिक भारत में भी आए दिन दहेज के लिए उत्पीड़न हत्या जैसे मामले आना गंभीर चिंतनीय विषय है इसी बीच यहां हरिद्वार जनपद के रुड़की से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
रुड़की में एक नवविवाहिता की दहेज की खातिर हत्या का मामला सामने आया है। पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर सहित देवर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद नवविवाहिता के शव का घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का आरोप है कि दहेज में तीन लाख रुपये नहीं मिलने पर पुत्री की हत्या की गई है। दोनों पक्षों से पूछताछ चल रही है। मामले की जांच सीओ रुड़की विवेक कुमार कर रहे हैं।
सिविल लाइंस कोतवाली को नजुमपुर पनियाली निवासी पूरण सिंह ने तहरीर देकर बताया पुत्री अंशु (21) का विवाह 9 दिसंबर 2021 को टोडा कल्याणपुर निवासी राहुल के साथ किया था।
परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं हुए। दहेज में तीन लाख रुपये की मांग लगातार की जा रही थी। आरोप है कि 25 मार्च को भी ससुरालियों ने अंशु के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था। 30 मार्च को पंचायत में दोनों पक्षों के बीच वार्ता के बाद अंशु को ससुराल भेज दिया गया था। 10 अप्रैल को अंशु अपनी बड़ी बहन शालू के घर गांव गोदना पुरकाजी गई थी। जहां अंशु ने बताया था कि दहेज की खातिर जान से मारा जा सकता है। परिजनों के अनुसार मंगलवार को शाम करीब छह बजे फोन से सूचना मिली कि अंशु को ससुराल पक्ष के लोगों ने मार दिया है। सूचना मिलने पर परिवार के लोग गांव पहुंचे थे। जहां अंशु का शव परिजनों ने घर में देखकर पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पति राहुल, ससुर अमरजीत, सास रेखा और देवर दीप सिंह के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
परिजनों के अनुसार अपने दो भाईयों और एक बहन में सबसे छोटी अंशु थी। चार माह पूर्व परिजनों ने बड़े लाड प्यार से अंशु का विवाह किया था। लेकिन उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह रिश्ता ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाएगा। मंगलवार शाम परिजनों को अंशु की हत्या होने की सूचना मिली थी। हालांकि अंशु की मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही लग पाएगा। पुत्री की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें