धर्म प्रवाह: मां बाल सुंदरी शक्तिपीठ पहुंचे सत्य साधक, पूजा- अर्चना कर लोक कल्याण की कामना

पीपली वन में स्थित है मां बाल सुंदरी शक्तिपीठ मंदिर

रामपुर(यूपी)। देवभूमि उत्तराखंड की धर्मयात्रा से वापसी के दौरान सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद अंतर्गत पीपली वन में स्थित माता बाल सुंदरी शक्तिपीठ मंदिर में पहुंचकर मां बाल सुंदरी के दर्शन किए। तथा देश प्रदेश में सुख समृद्धि, लोक कल्याण की कामना की। इस दौरान गुरु जी के साथ राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य सुनीता सिंह सैनी सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।

जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी देवभूमि उत्तराखंड में एक सप्ताह की धर्मयात्रा के उपरांत उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद अंतर्गत माता बाल सुंदरी शक्तिपीठ मंदिर पहुंचे ,यहां पर गुरु जी ने मां बाल सुंदरी की विधि विधान से पूजा अर्चना की। और देश प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि को लेकर माता से प्रार्थना की।
इस दौरान सत्य साधक गुरु जी ने भक्तजनों को संस्कार , संस्कृति और सनातन के विषय में व्याख्यान देते हुए कहा कि अच्छे संस्कारों से सुसंस्कृति का मार्ग प्रशस्त होता है और जिससे सनातन धर्म की धारा अविरल प्रवाह विश्व में शांति का संदेश देती है।

इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक महंत स्वामी सोमानंद सरस्वती ,नर्वदेश्वर मंदिर के पुजारी उमेश चंद्र शर्मा , उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सिंह सैनी,ओमपाल सिंह सैनी , वरिष्ठ भाजपा नेत्री मुन्नी देवी गंगवार , रजत राज सैनी , धनपाल सिंह सहित तमाम भक्तजन मौजूदर रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें