देहरादून-(weather alert): राज्य के इन जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी , पढ़िए मौसम पूर्वानुमान

देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य में रविवार को चमोली और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है वही शेष पर्वतीय और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है।
तथा पुलिस प्रशासन के साथ ही आम जनता को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के चमोली और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ हो सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 9 अगस्त से 13 अगस्त के बीच बारिश का असर कमतर रहने के आसार है।
उन्होंने सतर्क रहने की सलाह देते हुए बताया कि बारिश के चलते पर्वतीय जिलों में मध्यम भूस्खलन की संभावना है।
कहीं कहीं नालों व नदियों के जल स्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में जल भराव से दिक्कतें हो सकती है। नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को विशेष एहतियात की जरुरत है। बारिश के दौरान यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने के कारण बंद
चंपावत। टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला अमोड़ी के पास शनिवार देर रात से लगातार पत्थर गिर रहे हैं जिसके चलते मार्ग को फिलहाल यातायात के लिए बंद कर दिया गया है मार्ग को खोले जाने का कार्य जारी है।
एनएच के अधिकारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार स्वाला अमोड़ी के बीच किलोमीटर 100 में विगत रात्रि से ही लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं।
जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु बन्द हो रहा है,मार्ग को खोले जाने का कार्य जारी है।
चमोली में भारी बारिश का कहर कई क्षेत्रों में भूस्खलन
शनिवार रात्रि को हुई बारिश के कर्णप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्रो में जगह जगह भूस्खलन हुआ है। बारिश के चलते कर्णप्रयाग- ग्वालदम नेशनल हाईवे कर्णप्रयाग के पास मलबा आने से तीन गाड़ियां मलबे में दब गई है। वही सिमली पुल के पास मलबा आने से हाईवे बन्द पड़ गया है।
ऋषिकेश- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे लंगासू के पास पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से अवरुद्ध है। कर्णप्रयाग के सुभाषनगर में मलबा आने से बन्द पड़ हुआ है। रात्रि की बारीश के चलते नदियों का जलस्तर भी बढ़ा है। गांधीनगर में भी रात में बरसात का पानी लोगो के घरों में घुसा जिससे घरो में रखा सामान बरबाद हो गया। वही जगह जगह कई गाड़िया भी मलबे दब गई।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें