देहरादून: SSP का सख्त एक्शन , ड्यूटी में लापरवाही पर थाना और चौकी इंचार्ज समेत चार सस्पेंड

देहरादून। राजधानी के नए कप्तान फुल एक्शन मोड में है राजधानी में अर्से बाद ऐसा देखने को मिल रहा है कि खुद कप्तान रात में 3:00 बजे तक सड़कों पर हैं और मातहत आराम कर रहे हैं एसएसपी ने रविवार के दिन चेकिंग के आदेश दिए थे लेकिन लापरवाही का आलम देखिए एसएसपी के आदेशों को भी बेहद लापरवाही से लिया जा रहा है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर सबसे पहले राजपुर थाना क्षेत्र में गए जहां पर थानाध्यक्ष ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे इसके बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर आराघर चौकी पहुंचे यहां भी चौकी इंचार्ज और सिपाही ड्यूटी से गायब मिले इसके बाद एसएसपी आईएसबीटी गए वहां भी एक सिपाही गायब था
इसी क्रम में एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी राजपुर , चौकी इंचार्ज आराघर को सस्पेंड दिया है जबकि अन्य दो पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं आपको बताते चलें इससे पहले एसएसपी देहरादून ने छह चौकी इंचार्ज को व्हाट्सएप पर लोकेशन न देने के मामले में हटा दिया था।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें