देहरादून: बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई , अब शिक्षकों के लिए भी यह दिशा- निर्देश जारी
देहरादून। कोविड-19 के New Variant “Omicron” के संक्रमण के दृष्टिगत कक्षा 12 तक की सभी शिक्षण संस्थानों में ऑन-लाइन रूप से शिक्षण कार्य संचालन के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है।
इस बाबत निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड सीमा जौनसारी ने राज्य के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।


उपरोक्त विषयक कोविड-19 के New Variant “Omicron” के संक्रमण के दृष्टिगत शासनादेश संख्या: 17/XXIV-B-5/2021-03(01)/2020 दिनांक 16 जनवरी, 2022 के द्वारा कक्षा 12 तक के शिक्षण संस्थाओं को दिनांक 16 जनवरी, 2022 के उपरान्त अग्रेत्तर आदेशो तक भौतिक रूप से बंद रखते हुए शिक्षण कार्य पूर्व की भाँति ऑन-लाइन माध्यम से जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त के दृष्टिगत समस्त शिक्षण संस्थाओं में ऑन-लाइन शिक्षण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जनपद तथा विकासखण्ड स्तर से प्रभावी अनुश्रवण की कार्यवाही निम्नवत बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए की जाए।
- प्रधानाचार्यो के द्वारा शिक्षकों को ऑन-लाइन कक्षा शिक्षण हेतु विषयवार समय-सारणी प्रदान की जाय जिससे एक ही समय में एक से अधिक विषयों में शिक्षण किये जाने पर छात्र-छात्राओं का विषय में अध्ययन का ह्रास न हो। न
- शिक्षको को ऑन-लाइन छात्र-छात्राओं को जोड़ने हेतु अभिभावकों को भी जागरूक किया जाय
जिसके लिए प्रत्येक कक्षाध्यापक को शिक्षकों अभिभावकों से बातचीत कर उन्हे ऑन-लाइन कक्षा शिक्षण की जानकारी दिये जाने की जिम्मेदारी दी जाय। 3. ऐसे छात्र छात्रा जिनके पास ऑन-लाइन शिक्षण की सुविधा उपलब्ध न हो उनके लिए
वैकल्पिक रूप मे ऐसी सुविधा प्राप्त करने हेतु सम्भावनाऐं तलाशी जाए। 4. कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत् प्रत्येक छात्र छात्रा को मोबाइल टैबलेट हेतु धनराशि निर्गत की गयी है। अतः परिषदीय परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को इन शैक्षिक उपकरणों का उपयोग ऑन-लाइन कक्षा शिक्षण हेतु जानकारी तद्नुसार प्रधानाचार्यो द्वारा तैयार की गयी समय-सारणी के अनुसार ऑन-लाइन कक्षा शिक्षण कराया जाय।
- प्रधानाचार्य प्रतिदिन शिक्षकों से कक्षा शिक्षण की ऑन-लॉइन रिपोर्ट प्राप्त कर विकासखण्ड तथा जनपद स्तर पर दैनिक आख्या प्रस्तुत करेंगें तथा स्वयं भी छात्र-छात्राओं से रेन्डमली बातचीत कर ऑन-लाइन कक्षा शिक्षण की वास्तविक जानकारी प्राप्त करेंगें।
- ऐसे छात्र छात्रायें जिनके पास ऑन-लाइन कक्षा शिक्षण हेतु कोई सुविध नहीं है, उन्हें दूरदर्शन के ज्ञानदीप कार्यक्रम एवं PMe Vedya का उपयोग करने के साथ-साथ उन्हें नियमित अन्तराल में विषयवार नोट बुक के माध्यम से साप्ताहिक जानकारी प्रदान की जाय।
- मुख्य शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड तथा जनपद स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए प्रत्येक दिन ऑन लाइन शिक्षण की आख्या संकलित करेंगें तथा निदेशालय को सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगें।
- प्रत्येक प्रधानाचार्य ऑन-लाइन शिक्षण हेतु समय-सारणी तैयार करेगें जिसमें प्रत्येक विषय का समय निर्धारित किया जायेगा समय सारणी के अनुसार ही विषय पढ़ाया जाय जिससे विषय का दोहराव न हो। 9. अतिथि शिक्षकों को भी उक्त ऑन-लाइन पढ्न-पाठन के कार्यक्रम में सम्मिलित किये जायें
ताकि उस विषय में छात्र-छात्रऐं पिछड़े नहीं। 10. समय-समय पर शिक्षक अपने विषय में मूल्यांकन कार्य भी करते रहें।
अतः उक्तानुसार विद्यालयों में ऑन-लाइन पढ्न-पाठन कार्य किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें