देहरादून- नवनियुक्त एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने संभाला कार्यभार , बताईं प्राथमिकताएं

देहरादून। राजधानी देहरादून के नवनियुक्त कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि हिस्ट्रीशीटर वंचित अपराधियों से लेकर माफिया पर सख्ती की जाएगी।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी ने अपने मातहतों को बुलाकर साफ कहा है कि माफिया, गुंडों, हिस्ट्रीशीटरों , नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती जारी रखें। उन्होनें कहा कि माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई जारी रहेगी। घटना का त्वरित पर्दाफाश हो, जनता को घर के पास ही न्याय मिले यह पहली प्राथमिकता होगी।
वहीं मीडिया को अपनी प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्होंने कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता जनपद की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार करना है, जिसके लिये ठोस कदम उठाये जायेंगे ।
उन्होने कहा कि आने वाले डेढ से दो माह के दौरान आम जन को यातायात में प्रभावी सुधार देखने को मिलेगा, साथ ही यातायात व्यवस्था से जुडे अन्य सम्बन्धित विभागों, स्कूलों/शिक्षण सस्थानों के संचालकों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु एक दूरदर्शी कार्य योजना बनाते हुए आगामी छः माह के अन्दर उसे क्रियान्वित कर आम जन-मानस की सुविधा के लिये एक प्रभावी यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें