देहरादून: धामी सरकार का सबसे बड़ा फेरबदल, 48 आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले
देहरादून -उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की एक और लिस्ट जारी इकबाल अहमद को अपर सचिव ऊर्जा युवा आशीष श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास परिषद टिहरी वीके कृष्ण कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया आलोक कुमार पांडे को अपर सचिव सहकारिता तथा निबंधक उमेश नारायण पांडे को निदेशक कर्मचारी बीमा योजना अभिषेक त्रिपाठी से अपर आवास आयुक्त का पदभार लिया गया वापस प्रकाश चंद दुमका को अपर आयुक्त आवास बनाया हरवीर सिंह को फिर नैनीताल में भेजा गया अपर जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया।
मोहन सिंह बर्निया को सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अवधेश कुमार सिंह को हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी मिली है. विवेक राय को काशीपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है. शैलेंद्र सिंह नेगी को विशेष भूमि अधिपत्य अधिकारी तथा उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।
चंद्र सिंह मार्तोलिया को अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा से अवमुक्त किया गया. रामजी शरण शर्मा को सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी का अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली. मोहन सिंह बर्निया को सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हरवीर सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल तथा सचिव नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. पंकज उपाध्याय को हल्द्वानी नगर आयुक्त बनाया गया. सुंदरलाल सेमवाल को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आकांक्षा वर्मा को नगर आयुक्त, नगर निगम काशीपुर से अवमुक्त किया गया है।
अपूर्व पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट, देहरादून की जिम्मेदारी मिली है. विशाल शर्मा को नगर आयुक्त, नगर निगम रुद्रपुर की जिम्मेदारी मिली. अतुल सिंह को संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की बनाया गया है. श्याम सिंह राणा को उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. किशन सिंह नेगी को नगर आयुक्त, नगर निगम कोटद्वार बनाया गया है. नारायण सिंह नबियाल को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी मिली है. अनिल गर्ब्याल को गढ़वाल मंडल विकास निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है. रज्जा अब्बास को संयुक्त सचिव, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी मिली।
विवेक प्रकाश को बनाया गया प्रधान प्रबंधक नादेही चीनी मिल. अवधेश कुमार सिंह को हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी मिली है. विवेक राय को काशीपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है. शैलेंद्र सिंह नेगी को विशेष भूमि अधिपत्य अधिकारी तथा उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार मिला है. जयबर्धन शर्मा को अल्मोड़ा डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. वैभव गुप्ता को हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. मुक्ता मिश्र को पौड़ी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. युक्ता मिश्र को देहरादून डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है।
कृष्ण नाथ गोस्वामी को चंपावत डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी है. अमृता परमार को पौड़ी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. रविंद्र सिंह को नैनीताल डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. गोपाल सिंह चौहान को अल्मोड़ा डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. सीमा विश्वकर्मा को उधम सिंह नगर डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है।
राजकुमार पांडे को बागेश्वर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. शालिनी नेगी को उत्तरकाशी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. प्रत्यूष सिंह को विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया है. संतोष कुमार पांडे को चमोली डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।
देखिए पूरी लिस्ट…
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें