देहरादून: राज्य के इन तीन जनपदों में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट , पढ़िए मौसम पूर्वानुमान

देहरादून (weather alert ) : मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तीन जनपदों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है
साथ ही संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के साथ-साथ कहीं-कहीं राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न के अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नालो नदियों के जलस्तर में अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना जताते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जारी मौसम बुलेटिन में बताया कि आज 24 जुलाई को देहरादून ,बागेश्वर और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना व्यक्त की है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग ने 25 जुलाई को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई है शेष जनपदों में मौसम सामान्य रहेगा।
जबकि 26 जुलाई को नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
27 जुलाई को और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें