देहरादून -शासन ने इस अधिकारी को सौंपी आपदा प्रबंधन में अहम जिम्मेदारी
Dehradun News: उत्तराखंड शासन में केंद्र से प्रतिनियुक्ति पर आए डीआईजी राजकुमार नेगी को आरटीसी के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इस संबंध में अपर सचिव अतर सिंह ने आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि राजकुमार नेगी के उत्तराखंड में आने के बाद यह उनकी लगातार तीसरी पोस्टिंग है केंद्र से प्रतिनियुक्ति पर आने के बाद नेगी एटीसी हरिद्वार भेजे गए थे लेकिन बाद में उन्हें एटीसी से हटाकर आरटीसी लाया गया था।
गृह विभाग ने डीआईजी रैंक के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर अब राजकुमार नेगी को एक और अतिरिक्त चार्ज दिया है। हालांकि चर्चाएं बीते दिनों नेगी को एसडीआरएफ में तैनाती देने की भी चर्चाएं चल रही थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें