देहरादून: राज्य में आगामी 27 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन जारी
देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने राज्य में आगामी 27 जुलाई तक कोविड कर्फ्यू की गाइडलाइन जारी कर दी है।

उत्तराखंड में कोविड-19 का प्रकोप धीरे धीरे कम हो रहा है। सरकार ने कई और रियायत के साथ कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते यानी 27 जुलाई तक आगे बढ़ाया है।
सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब राज्य के मैदानी क्षेत्रों से पर्वतीय क्षेत्रों में आवाजाही के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इसके अलावा राज्य में बाजार खुलने का समय सुबह आठ से रात्रि नौ बजे तक कर दिया गया है। पहले उत्तराखंड में बाजार सुबह आठ से शाम सात बजे तक खुल रहे थे। जबकि वाटर पार्क, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। उन्होंने बताया कि हवाई यातायात में भी छूट दी गई है। जिन व्यक्तियों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा ली हैं, उन्हें हवाई मार्ग से उत्तराखंड आने की अनुमति दी गई है। कोविड कर्फ्यू के शेष प्रविधान वही रहेंगे, जो पूर्व में लागू थे।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि भले ही कोरोना के मामले कम हुए हो, लेकिन सरकार किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहती है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें