देहरादून: मुख्य सचिव ने सेवा का अधिकार के अंतर्गत सेवाओं की समीक्षा की
Dehradun News- मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में सेवा का अधिकार के अंतर्गत सेवाओं की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि अधिक से अधिक नागरिक केंद्रित सेवाओं को सेवा का अधिकार एक्ट के दायरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने आईटीडीए को आरटीएस और नॉन आरटीएस 1053 अधिसूचित सेवाओं को शीघ्र ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि विभागों द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सेवाओं को उपलब्ध कराया जाए। निर्धारित समयावधि में उक्त सेवा प्रदान नहीं की जाती है तो सिस्टम द्वारा अपनेआप उच्च स्तरीय अधिकारी तक पहुंच जाए।
मुख्य सचिव ने सेवा का अधिकार के तहत् विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी अनिवार्य रूप से कार्यालयों के आगे पटल पर प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि प्रथम एवं द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी की जानकारी भी प्रदर्शित की जाए।
मुख्य सचिव ने आयुक्त, सेवा का अधिकार आयोग को सेवा का अधिकार के लिए ड्राफ्ट नियम तैयार किए जाने की बात कही, ताकि इसे और प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।
इस अवसर पर सचिव नितेश कुमार झा, आयुक्त सेवा का अधिकार आयोग भूपाल सिंह मनराल एवं निदेशक आईटीडीए आलोक पाण्डेय भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी की समीक्षा की
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA) की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि आईटीडीए, सूचना प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित विभागों को दी जाने वाली किसी भी सेवा के लिए सिंगल नीडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि आईटीडीए द्वारा सभी विभागों के लिए वेबसाइट एवं ऐप तैयार की जानी है। इसके लिए आईटीडीए को अपनी क्षमताओं को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए स्टेट डेटा सेंटर 2.0 को शीघ्र तैयार किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि आईटीडीए को मजबूत बनाए जाने के लिए बजट का प्राविधान भी किया जाए। उन्होंने आईटीडीए को निर्देश दिए कि आईटीडीए विभागों की आवश्यकताओं के अनुरूप आने वाले 5-10 सालों की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।
मुख्य सचिव ने आईटीडीए को विभागों की वेबसाइट और ऐप को तैयार करने और संचालन के लिए शीघ्र एसओपी तैयार करे।
इस अवसर पर सचिव शैलेश बगौली, नितेश कुमार झा एवं दिलीप जावलकर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


