देहरादून: सहस्त्रधारा में बही युवती , डाकपत्थर में किशोर डूबा- SDRF ने किया रेस्क्यू Video
Dehradun News: उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में नदी नालों के समीप जाना जोखिम भरा साबित हो रहा है। इसी क्रम में देहरादून जिले में आज दो घटनाएं सामने आई है। सहस्त्रधारा पिकनिक स्पॉट पर नदी में नहाते समय एक युवती बह गई वहीं डाकपत्थर शक्ति नहर में एक किशोर बह गया। SDRF की टीमों ने जहां युवती को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं किशोर का शव बरामद कर लिया है।
रविवार को आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि पिकनिक स्पॉट सहस्त्रधारा में एक युवती नदी में नहाते समय बह गई हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया युवती नदी की बहाव में बहकर करीब एक किलोमीटर आगे पहुंच गई थी। जहां टीम ने युवती का बेहोशी की हालत में रेस्क्यू किया गया।
युवती को एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। युवती का नाम स्वाति जैन पुत्री पुनीत जैन (उम्र 20 वर्ष) है. जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है।
डाकपत्थर, शक्ति नहर में बहा किशोर, SDRF ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया शव
देहरादून। रविवार को पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि डाकपत्थर के पास शक्तिनहर पुल नम्बर 01 में एक बच्चा बह गया है।
उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से ASI सुरेश तोमर के हमराह SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा उक्त किशोर की खोजबीन हेतु शक्ति नहर में राफ्ट की सहायता से घटनास्थल के आसपास के सभी स्थानों पर गहन सर्च अभियान चलाया गया।
SDRF टीम द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान ढकरानी पावर हाउस के पास से उक्त किशोर का शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि उक्त किशोर अपनी बॉल को ढूंढने हेतु नहर के किनारे गया था जहाँ पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से ये हादसा हो गया। मृतक का की पहचान आदित्य वर्धन पुत्र श्री संजय पेनोली आयु 17 वर्ष, निवासी सरस्वती विहार, डाकपत्थर, देहरादून के रूप में हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें