देहरादून- (बड़ी खबर) सीएम धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम , भारी बारिश के अलर्ट दृष्टिगत दिए यह निर्देश , video

Dehradun News: उत्तराखंड में मौसम विभाग के अगले 5-6 दिनों तक अलर्ट रहने के निर्देश के बाद राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है।
जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं राज्य में संभावित आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक राज्य आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम में पहुंचे एवं उन्होंने राज्य में भारी बारिश की स्थिति का लिया
जायजा तथा अधिकारियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को नदी नालों और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए तथा बराबर स्थिति से निपटने के लिए नजर रखने को भी कहा है तथा उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वह लगातार मानसून की वास्तविक स्थिति पर नजर बनाए रखें तथा प्रभावित क्षेत्र में तुरंत कार्यवाही करें साथ ही उन्होंने ऐसे क्षेत्रों पर भी नजर रखने की बात कही जहां पर अचानक किसी तरह की आपदा आ सकती है साथ ही उन्होंने पूरी मशीनरी को अलर्ट रहने के दिए निर्देश दिए है।

उधर दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से अगले पांच फिर 6 दिन पूरे देश में झमाझम बरसात होगी। वहीं प्रदेश के पर्वतीय जिलों में रविवार को तेज बौछारों के साथ भारी बारिश हुई। इसके साथ ही उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा।
मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे चुका है। यह निर्धारित समय पर उत्तराखंड पहुंचा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड में अगले कुछ दिन भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज। तथा येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 7 जनपदों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल व बागेश्वर में अगले 48 घंटे कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में कई दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें