हरिद्वार: बसंत पंचमी पर उमड़ा जनसैलाब , लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
कड़ाके की ठंड के बावजूद हर की पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Haridwar News- बसंत पंचमी के पावन अवसर पर धर्म नगरी हरिद्वार में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। कड़ाके की ठंड के बावजूद, हर की पैड़ी और विभिन्न गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लग रहें हैं। ‘हर-हर गंगे’ के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की पूजा और दान-पुण्य किया, जिससे धर्मनगरी भक्तिमय हो गई।
तड़के सुबह से ही हरकी पैड़ी, ब्रह्मकुंड और अन्य घाटों पर स्नान के लिए लंबी कतारें लगीं है।
इस दिन गंगा स्नान को पापों से मुक्ति और पुण्य प्राप्ति का साधन माना जाता है। श्रद्धालु ‘पीले वस्त्र’ धारण कर पूजा करते हैं। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा डायवर्जन और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
धर्मनगरी हरिद्वार में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आस्था अपने चरम पर नजर आई, तड़के भोर से ही हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड समेत सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है । देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे भक्तों ने विधि-विधान से मां गंगा में स्नान कर सूर्य उपासना की और घाट हर-हर गंगे के जयघोष से गूंज उठे। बसंत पंचमी की परंपरा के अनुसार घाटों पर पीले वस्त्रों में श्रद्धालुओं की खास मौजूदगी दिखी।
सुबह चार बजे से ही हरिद्वार के तमाम गंगा घाटों पर भक्ति और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला। दूर-दराज से आए श्रद्धालु परिवार समेत गंगा घाटों पर पहुंचे और गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं पर्व को लेकर पुलिस ने भी तैयारियां पूरी की हुई हैं और गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


