Uttarakhand Crime: पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या , खुद ही पहुंच गया थाने
शक के चलते घटना को दिया अंजाम , जांच में जुटी पुलिस
Haridwar News। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है यहां लक्सर में पति ने घर में सो रही पत्नी की चुन्नी से गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी और आज सुबह खुद थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमनपुरी गांव निवासी बबलू ने बीती रात अपनी पत्नी सुशीला की गला दबाकर हत्या कर दी और सुबह खुद थाने पहुंच गया। बताया जा रहा है कई दिनों से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था और अक्सर दोनों के बीच तकरार चल रही थी। जिसके चलते रात्रि में सो रही पत्नी को चुन्नी से गला घोटकर मौत की नींद सुला दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सुबह थाने पहुंच गया और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है तथा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इधर घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Haridwar News

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


