Uttarakhand Crime: दांत उखाड़ने के दौरान डॉक्टर ने की महिला से छेड़छाड़

पुलिस ने आरोपी चिकित्सा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरुआत
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है यहां
जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चिकित्सक द्वारा महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला मौहल्ला घोसियांन का बताया जा रहा है ।
प्राप्त समाचार के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर पहुंची एक महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने पति के साथ चौधरी डेंटल क्लीनिक में इलाज कराने गई थी। आरोप था कि डॉ. दुष्यंत चौधरी ने इलाज के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ कर दी।
उन्होंने बताया कि वो चौधरी डेंटल क्लीनिक पर पहुंचे थे पत्नी के दांत में दर्द था डॉक्टर ने कहा कि दांत निकालना पड़ेगा और पत्नी को अंदर ले गया जबकि पति को बाहर इंतज़ार करने के लिए कहा। दांत निकालने के दौरान डॉक्टर ने पत्नी के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी।
जबकि महिला का पति बाहर पत्नी का इंतजार कर रहा था।
बाहर आकर पत्नी ने डॉक्टर की हरकतों के बारे में पति को बताया।विरोध करने पर उसके पति के साथ अभद्रता की गई।
इसके बाद पति-पत्नी दोनों थाने पहुंच गए पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि डॉ दुष्यंत चौधरी के खिलाफ महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि महिला के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें