Uttarakhand news: उत्तराखंड के इस पूर्व कैबिनेट मंत्री के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
Dehradun News: फारेस्ट लैंड स्कैम मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के तमाम ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है।
उत्तराखंड के अलावा दिल्ली, चंडीगढ़ में हरक सिंह रावत के ठिकानों पर जांच एजेंसी ने छापा मारा है। ईडी का ये एक्शन फॉरेस्ट लैंड स्कैम में हुआ है। बता दें कि अगस्त में विजिलेंस विभाग भी उनके खिलाफ कार्रवाई कर चुका है।
उत्तराखंड में हरक सिंह के अलावा कई अन्य लोगों के 10 से ज्यादा लोकेशन पर रेड पड़ी है। ईडी ने ये कार्रवाई फॉरेस्ट लैंड स्कैम में की है। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने भी हरक सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में हो रही है। एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो दूसरा एक अन्य जमीन घोटाले से जुड़ा है। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी। बुधवार की सुबह देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थित रावत के घर ईडी की टीम पहुंची है। यहां ईडी की टीम पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित जांच में आई है। वहीं बताया जा रहा है कि कई आईएफएस अधिकारियों के ठिकनों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें