Uttarakhand: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म ,केस दर्ज

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है
यहां शादी का झांसा देकर दो युवकों ने एक युवती के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना ली। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी कैराना में हुई थी। करीब आठ माह पूर्व उसका तलाक हो गया था। इसके बाद वह अपने मायके में रह रही थी। इसी बीच एक युवक उसके संपर्क में आया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर युवती की वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी लगातार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोई कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नामजद इत्तेफाक और इंतेजार के खिलाफ दुष्कर्म समेत जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें